बासुकीनाथ/निज संवाददाता। बासुकीनाथ धाम में जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मंदिर परिसर और शिवगंगा में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया है। इसके बावजूद सुरक्षाकर्मी के नाक के नीचे ऐसी घटनाएं घट रही है। चारों ओर से बैरीकेट किए हुए शिवगंगा में पुलिस वाले की मौजूदगी में लोगों का आना-जाना बेरोकटोक जारी है। गौरतलब है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार बासुकीनाथ में आयोजित होने वाले श्रावणी मेला पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन प्रतिबंधों को सख्ती से अमल में लाने के लिए सरकार द्वारा संपूर्ण बासुकिनाथ को पुलिस छावनी में बदल दिया है।