दुमका/नगर संवाददाता। दुमका जिले में अब वैसे विभागों के कर्मियों की कोरोना जांच की जा रही है जिनका सीधा संपर्क आम लोगों से होता है। पहले दुमका नगर परिषद और बासुकीनाथ नगर पंचायत के कर्मियों की कोरोना जांच की गयी थी और अब बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं एसपी आवास के पुलिस कर्मियों का स्वाब सैम्पल जांच के लिए लिया गया है। सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि एसपी आवास के कर्मी और बिजली विभाग के कर्मी आम लोगों के सीधे संपर्क में रहते हैं इसलिए उनका भी सैम्पल जांच के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि लिये गये सैम्पल में से 50 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 25 की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।