दुमका/नगर संवाददाता। दुमका में दो पुलिस कर्मियों और एक एसएसबी जवान के कोरोना संक्रमित पाये जाने से पुलिस पदाधिकारियों ने थाने में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए नई व्यवस्था की है। साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। नगर थाना में आने वाले फरियादी को अब दूर से अधिकारी को अपनी बात सुनानी होगी। कार्यालय कक्ष में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। नगर थाना में रोज प्रभारी संजय मालवीय के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अब फरियादी को सीधे सिरिस्ता में प्रवेश करने की बजाय मुख्य द्वार की बायी ओर बनाये गये शेड के पास ही रोक दिया जा रहा है। शेड के चारों ओर बांस से घेराबंदी की गई है। बांस के घेरे के अंदर पुलिस पदाधिकारी और बाहर फरियादी के बैठने की व्यवस्था की गयी है। थाना प्रभारी के कक्ष में अब दो से ज्यादा लोगों को प्रवेश करने की अनमुति नहीं होगी। थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि रोज सबसे पहले थाना परिसर की सफाई की जाती है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सुनवाई स्थल को बांस से घेर दिया गया है। फरियादी घेरा से बाहर रहकर अपनी मौखिक शिकायत सुना सकेंगे। लिखित आवेदन प्राप्त करने के लिए बाक्स रखा गया है।